यह कहानी कानपुर की रहने वाली दो सहेलियों की है. बचपन से एक ही साथ रहने वाली दोनों सहेली दोस्ती के एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गईं जहां से रास्ता प्यार की ओर जाता था. लेकिन यह रास्ता आसान नहीं था, यह रिश्ता तब तक ही ठीक था जब तक समाज की नजरों से छुपा था.