ये दो दिलजलों की वो दास्तान है जिसके मोहरे खून की शतरंज पर सजाए गए. फिर शुरू हुआ इश्क और मौत की आखिरी बाज़ी का एक अनोखा खेल. वो खेल जिसका नतीजा तय होना था टॉस से. जी हां, टॉस से. टॉस जीता तो मोहब्बत जीता और टॉस हारा तो मोहब्बत हारा. ये एक ऐसी वारदात है जिसे सुनने के बाद आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि आखिर कोई ऐसा भी कर सकता है.