रवि ने पहले अपने चचेरे भाई की साली रेनू से प्यार की पींगें बढ़ाईं. जब रेनू की शादी रवि के दूसरे चचेरे भाई से हो गई तो उसकी छोटी बहन बेबी से रवि का एकतरफा प्यार इस हद तक पहुंचा कि उसे जबरन भगाकर शादी करने की कोशिश करने लगा. लेकिन कोशिश नाकाम रही. 3 सितंबर का वह सोमवार जब खत्म हुआ तो न सिर्फ रवि की जिंदगी खत्म हो चुकी थी, बल्कि वह सनसनीखेज ढंग से अपनी मौत के पहले पांच कत्ल भी कर चुका था.