अरबपति हत्याकांड पर छाये गुरु स्वामी के नए तिलिस्म ने पुलिस का भी दिमाग घुमा दिया है. शूटर बार-बार गुरु स्वामी का नाम ले रहा है और भारद्वाज के गुरु हैं कि मीडिया के सामने आकर ना सिर्फ क़त्ल पर अफ़सोस जता रहे हैं, बल्कि ये भी कह रहे हैं वो गुरु स्वामी है ही नहीं और पुलिस की हालत ये हो गई है, जहां से चले थे, वहीं पहुंच गए.