मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद लश्कर का आतंकवादी अबू जुंदाल बीते 17 दिनों से जेल में भूख हड़ताल पर बैठा है. जुंदाल कई बार लिखित तौर पर मांग कर चुका है कि उसे उस कोठरी से निकालकर कहीं और रखा जाए. उसे इस कोठरी में अजमल कसाब का भूत परेशान कर रहा है.