दी लल्लनटॉप शो सबसे पहले दिखाएंगे आज का वीडियो. बताएंगे कोरोना से जुड़े आंकड़े. दिन की बडी खबर में बात करेंगे आज से 2 महीने पहले यानी 20 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. उन्होंने देश को कोरोना के खतरे से आगाह भी किया था. तब देश में कोरोना के 200 से भी कम मरीज थे. इसके बाद पीएम फिर टीवी पर आए और कोरोना से देश को बचाने 21 दिन मांगे. हम दुनिया के चुनिंदा देशों में से हैं, जिन्होंने कोरोना के बहुत कम मामले सामने आने पर ही लॉकडाउन लगा दिया था. अब हम लॉकडाउन के चौथे हिस्से को पार कर रहे हैं. लेकिन ये लॉकडाउन पहले जितना सख्त है और न सरकारें कोरोना को लेकर मुस्तैद नजर आ रही हैं. क्या सरकार ये मान चुकी है कि संक्रमण काबू हो ही नहीं पाएगा? पूरी जानकरी के लिए देखें ये शो.