देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस 67 हजार 152 है, जिसमें 2 हजार 206 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं. उधर महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. देश के कुल मरीजों का करीब एक तिहाई हिस्सा महाराष्ट्र में ही है. अब सवाल उठता है कि भारत में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन है या नहीं? साथ ही बताएंगे रेल यातायात शुरू करने की सरकार की क्या तैयारी है? क्या 15 जोड़ी ट्रेन बढ़ा देंगी कोरोना का खतरा? देखिए दी लल्लनटॉप शो में पूरी रिपोर्ट.