महाराष्ट्र के बाद कोरोना सबसे ज़्यादा गुजरात में कहर बरपा रहा है. गुजरात में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 8 हज़ार के पार पहुंच गई है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों का ग्राफ सबसे ऊपर पहुंच रहा है. राज्य में कोरोना की मृत्युदर प्रति 10 लाख पर 6.95 फीसदी है, जबकि महाराष्ट्र में मृत्यु दर 6.38 फीसदी है, दिल्ली तीसरे नंबर पर है, दिल्ली में मृत्यु दर 3.43 फीसदी है. चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश है और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. केरल और उत्तर प्रदेश में मृत्यु दर सबसे कम है. गुजरात में कोरोना सबसे ज़्यादा घातक अहमदाबाद में बना हुआ है. अहमदाबाद में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 5000 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में अहमदाबाद को पूरी तरह से सील किया हुआ है.