संजय सिन्हा आज उन नायकों की कहानी सुना रहे हैं जो किसी न्यूज का हिस्सा होते हैं. वो समाज के ऐसे आम लोगों के बारे में आपको बता रहे हैं जो एक दिन पहले तक तो बिल्कुल आम इंसान होते हैं लेकिन अपने सामने हो रहे किसी अत्याचार या अपराध का विरोध करके समाज के नायक बन जाते हैं. सुनिए पूरी कहानी.