scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics 2020: PV Sindhu ने जीता Bronze, ऐसे रचा इतिहास

Tokyo Olympics 2020: PV Sindhu ने जीता Bronze, ऐसे रचा इतिहास

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिलाओं की धूम जारी है. पीवी सिंधु की जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत तमाम नामी हस्तियों ने सिंधु को ब्रॉन्ज जीतने पर बधाई दी है.इसके साथ ही पीवी सिंधु देश की इकलौती महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीते हों. इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि पीवी सिंधु की राह आसान नहीं थी. महज 1 दिन पहले ताइपे की ताइ जू यिंग से मिली शिकस्त से सिंधु उबरीं और चीन की जियाओ बिंग हे से ब्रॉन्ज़ झटककर इतिहास रच दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

PV Sindhu defeated He Bing Jiao of China to win a bronze medal at the Tokyo Olympics 2020. The ace shuttler become the first Indian woman to win two individual Olympic medals. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement