scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: वकील और पुलिस में बवाल यहां तक पहुंचा कैसे? आखिर हुआ क्या था?

दी लल्लनटॉप शो: वकील और पुलिस में बवाल यहां तक पहुंचा कैसे? आखिर हुआ क्या था?

दी लल्लनटॉप शो में आज बड़ी खबर में बात पुलिस और वकीलों की. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को वकीलों और पुलिस वालों में मारपीट हुई. बात अब इतनी आगे बढ़ गई है कि आज पुलिस वाले सड़क पर उतर आए. देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिसवाले और वकीलों के संगठन विरोध कर ही रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जब पुलिस वाले इकट्ठे हुए तो सबका ध्यान यहीं टिक गया.  कमिश्नर अमूल्य पटनायक आए, पुलिस वालों से कहा कि वापस हट जाएं. वो हटने का नाम नहीं ले रहे थे. नारे लगा रहे थे. ‘हमारा CP कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’. साथ ही प्लेकार्ड दिखा रहे थे, "हाउ इज द जोश, लो सर". पर बात यहां तक कैसे आई, आखिर हुआ क्या था?

Advertisement
Advertisement