किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे पितरों को शनि-राहु और केतु से संबंध क्या है. पितरों का संबंध हमारे जन्मों से, संस्कारों से और भावनाओं से होता है, शनि का संबंध हमारे पूर्व जन्म के कर्मों, हमारे पितरों की स्थिति से होता है. राहु का संबंध हमारे दायित्व और ऋणों से होता है, केतु का संबंध हमारे पितरों और उनके मुक्ति मोक्ष से होता है.
Today Kismat connection show will tell you about the pitru paksha conncetion of shani, rahu and ketu