किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे कालभैरव और उनकी जयंती की. बताएंगे कौन हैं भैरव और क्या है इनकी उपासना का महत्व? क्या हैं भैरव के अलग-अलग स्वरुप और उनकी विशेषता? किस तरह करें आज भगवान भैरव की उपासना? भगवान भैरव की पूजा की सावधानियां क्या हैं? भगवान भैरव के विशेष मंत्र, जिनका जप करना होगा लाभदायक. बात आपकी राशियों की करेंगे और सवाल का जवाब भी देंगे, लेकिन सबसे पहले जानेंगे गुडलक.