कई बार बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं, ऐसा ग्रहों के कमजोर होने पर होता है. कुछ खास कार्यों से जुड़े ग्रह कमजोर होने पर काम बिगाड देते हैं. इसके लिए काम की शुरुआत के पहले ग्रहों का संतुलन देखना जरूरी होता है, तभी काम में सफलता मिल पाती है. जानिए क्यों बिगड़ जाते हैं बने बनाए काम साथ ही जानिए अपना गुडलक.