किस्मत कनेक्शन में आज जानेंगे ज्योतिष के तीन महायोग के बारे में.ज्योतिष का सबसे बड़ा और शुभ योग माना जाता है, इस योग के कुंडली में होने पर व्यक्ति विशिष्ट हो जाता है. जब चंद्रमा से बृहस्पति केंद्र में हो तब इस योग का निर्माण होता है. इस योग की महत्वपूर्ण बात ये है कि चंद्रमा या बृहस्पति अस्त ना हों औरना ही पापक्रांत हों, तभी इसका फल मिल पाएगा. बृहस्पति प्रधान लोगों में ये योग ज्यादा प्रभावशाली होता है.