आज किस्मत कनेक्शन के बारे में बात करेंगे कि आपकी राशि के हिसाब से कब आपका विवाह होने की सम्भावना है. मेष राशिवालों का विवाह फरवरी,जून अथवा अक्टूबर में होने की संभावना ज्यादा होती है. आयु के 22वे अथवा 27वे वर्ष में विवाह होने की संभावना ज्यादा होती है. शीघ्र विवाह के लिए शुक्रवार के दिन शिव जी को सफ़ेद फूल अर्पित करें. बाकी राशियों की शादी की संभावना जानने के लिए देखें वीडियो. साथ ही बात होगी आपकी दैनिक राशिफल. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Kismat Konnection, Pandit Shailendra Pandey will talk about your marriage possibility, according to your zodiac. He will also tell you what you should do to get married early. Also, we will talk about your daily horoscope.