बीजेपी महासचिव कैलाश विजयर्गीय के सियासी रसूख से कौन वाकिफ नहीं है. लेकिन महाकाल के दरबार में भी उनका सिक्का चलता है, ये बात महाकाल की नगरी उज्जैन को पहली बार पता चली. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला, महाकाल मंदिर में ऐसे वक्त पहुंचे जब कोरोना महामारी की वजह से महाकाल के दरबार में आने-जाने पर रोक लगी है. देवों के देव महादेव के लिए आस्था और श्रद्धा से लबरेज होने के बावजूद आम लोगों को एक साल से गर्भगृह तक जाने की इजाजत नहीं है. फिर भी कैलाश विजयवर्गीय अपने विधायक बेटे और दूसरे समर्थकों के साथ न सिर्फ गर्भगृह तक पहुंचे बल्कि आधे घंटे तक महाकाल के दर्शन भी किए. नतीजा ये रहा कि सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में देर हो गई. मंदिर प्रशासन की तरफ से बीजेपी नेताओं को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के चक्कर में भस्म आरती करने वाले पुजारियों को मंदिर के बाहर रोक दिया गया. देखें खोज खबर.
Kailash Vijayvargiya, his MLA son, and few other BJP leaders were given entry at Madhya Pradesh’s Mahakaleshwar Temple in Ujjain on Friday morning during Bhasm Aarti. The BJP leaders were given entry into the temple at a time when no person is allowed inside the shrine’s sanctum sanctorum during the ritual. Due to this VIP treatment, the Bhasma Aarti also got delayed. Watch the video.