scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha में हंगामा कैसे और क्यों हुआ शुरू, देखें आज की 5 सबसे बड़ी खोज खबर

Rajya Sabha में हंगामा कैसे और क्यों हुआ शुरू, देखें आज की 5 सबसे बड़ी खोज खबर

जिस सदन में मर्यादा की रक्षा होनी चाहिए उसी सदन में मर्यादा तार तार हो गई. राज्यसभा में मर्यादा की सारी हदें पार हो गईं. बुधवार को सांसद और मार्शल सदन में हाथापाई करते दिखाई दिए. दरअसल, बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे और इसी हंगामे के बीच मार्शलों को बुलाना पड़ा. इसके बाद सांसदों और मार्शलों के बीच हाथापाई हुई. बुधवार को सत्र खत्म हो गया, लेकिन मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में जो हुआ, उसको लेकर सरकार और विपक्ष में जंग अभी भी जारी है. गुरुवार को पहले विपक्ष ने मार्च निकालकर सरकार पर निशाना साधा और फिर एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सरकार की ओर से पलटवार किया गया. इस Video में देखें आज की 5 सबसे बड़ी खबरें.

The war between the government and the Opposition continues over the uproar in the Rajya Sabha on the last day of the Monsoon Session of Parliament. There was a huge uproar in the Rajya Sabha on Wednesday. A day after the uproar in Parliament, several Union ministers condemned the behaviour of Opposition parties on Thursday. Watch the video for more such updates.

Advertisement
Advertisement