पूजा उपासना में अक्सर आपने शंख की ध्वनि सुनी होगी. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि शंख क्यों बजाते हैं और शंख इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं. शास्त्रों में शंख को बड़ा ही कल्याणकारी बताया गया हैं. ऐसा माना जाता है कि शंख मां लक्ष्मी का भाई है. शंख के प्रयोग से श्रीहरि और मां लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती है. इसके अलावा शंख के और भी कई लाभ है. हम आज आपको उनके बारे में भी बताएंगे. देखें