scorecardresearch
 
Advertisement

UP से भी कठोर MP में Love Jihad पर कानून, क्यों शुरू हुई सियासी लड़ाई?

UP से भी कठोर MP में Love Jihad पर कानून, क्यों शुरू हुई सियासी लड़ाई?

यूपी की तर्ज पर अब एमपी में भी लव जेहाद के विरुद्ध कानून लाने के लिए अध्यादेश को हरी झंडी दिखा दी गई है. आज शिवराज सरकार ने धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश को हरी झंडी दिखाकर मंजूरी केलिए राज्यपाल के पास भेज दिया. इसे यूपी से भी ज्यादा सख्त कानून बताया जा रहा है. इन सबके बीच एक बार फिर इस लव जिहाद को लेकर बन रहे नए कानून पर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी इसे अत्याचार और धोखाधड़ी के खिलाफ कानून बता रही है तो विरोधी इसे हिंदू मुस्लिम वाली राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं. क्या है सच्चाई? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement