चाल चक्र के इस एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे सिन्दूर के चमत्कारी प्रयोग की और हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करने के नियम के बारे में. सिन्दूर मुख्यतः नारंगी रंग का होता है, महिलाएं इसे सौभाग्य और श्रृंगार के लिए प्रयोग करती हैं. बिना सिन्दूर के विवाह की कल्पना नहीं की जा सकती. इसको मंगल ग्रह से जोड़ते हैं, इसीलिए ये मंगलकारी भी होता है. हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करना और लेपन करना अत्यंत शुभ माना जाता है. हनुमान जी ने एक बार सीता माता से प्रेरित होकर सिन्दूर लगा लिया था, तबसे उन्हें सिन्दूर अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस पर देखें चाल चक्र.
Astrologer Shailendra Pandey will tell you the astrological predictions for all the zodiac signs for June 15. Also, know the significance of Sindoor. If today is your birthday, Wish you a very happy birthday at first. Watch Chaal Chakra for more details.