एस्ट्रो अंकल आज आपको बताएंगे बुध ग्रह कैसे बुद्धि तेज करेगा. पढ़ाई में बुध का बहुत महत्व होता है, बुध बुद्धि का कारक है, बुध मिथुन राशि में आकर बच्चों को कल्याण करेगा. बुध 10 जून, रविवार को सुबह 7.32 मिनट पर मिथुन राशि में आएगा, इस दिन ज्येष्ठ अधिक मास की पुरुषोत्तम एकादशी भी है.