scorecardresearch
 
Advertisement

Unboxing: वीडियो में जानें Moto G6 Play की खूबियां

Unboxing: वीडियो में जानें Moto G6 Play की खूबियां

मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स Moto G6 और Moto G6 Play को लॉन्च किया था. कंपनी ने भारत में इनकी कीमत क्रमश: 13,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी है. हमने यहां इस वीडियो में Moto G6 Play की अनबॉक्सिंग की है. Moto G6 Play में आपको 5.7 इंच की ही डिस्प्ले मिलती है, लेकिन यह फुल एचडी नहीं सिर्फ एचडी है. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी है. इस स्मार्टफोन की बैटरी दमदार लगती है जो 4,000mAh की है. फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है.

Advertisement
Advertisement