ऐपल वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने iOS 12 का ऐलान किया. जैसी उम्मीद थी इस बार iOS में परफॉर्मेंस को तरजीह दी गई है. ऐपल सॉफ्टवेयर वाइस प्रेसिडेंट ने भी कहा कि iOS 12 में हम परफॉर्मेंस को डबल कर रहे हैं. हालांकि परफॉर्मेंस के अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं. इनमें नोटिफिकेशन, फेस टाइम और स्क्रीन टाइम जैसे फीचर्स शामिल हैं. अगले महीने में iOS 12 का बीटा बिल्ड देखने को मिलेगा.