Android phone खोने या चोरी होने पर ऐसे Delete करें उसमें से GPay Account, पैसे रहेंगे सेफ. ऐसे में हम आपको यहां पर प्रोसेस बता रहे हैं जिससे आप remotely भी अपने android phone से GPay account हटा सकते हैं. यहां सबसे पहले GPay Account की बात करते हैं. अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो आपको सबसे पहले अपने दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होगा. इसके बाद आपको other issues के option को choose करना होगा. इसके बाद आपकी call customer care agent से connect हो जाएगी. वो आपको Google Account block करने में मदद करेंगे. इसके लिए आपको अपना registered google account और mobile number verified करना पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.