चीनी कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन्स भारत में काफी पॉपुलर हैं. खास तौर पर बजट स्मार्टफोन के सेगमेंट में कंपनी ने अपनी पकड़ बना रखी है. Xiaomi के स्मार्टफोन से लोगों को इसके पॉपअप और एड को लेकर काफी शिकायतें रहती है. यहां आपको बता रहे है Xiaomi के फोन से ऐड को कैसे बंद करें. ये सिर्फ MIUI 12 पर काम करने वाले Xiaomi डिवाइस पर काम करता है. अगर आपको MIUI वर्जन अपडेट नहीं तो सबसे पहले उसे अपडेट कर लें.
ऐड को बंद करने के लिए हमें सबसे पहले बारी-बारी से ऐप्स के ऐड को डिसेबल करना होगा. जिस ऐप से अधिक ऐड आते है हम उसे डिसेबल कर देंगे. MSA प्रोसेस की वजह से आपको MIUI के सिस्टम में ऐड देखने को मिलते है. MSA को डिसेबल करने के लिए फोन की सेटिंग में जाएं. वहीं पासवर्ड और सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करके Authorisation & Revocation पर क्लिक करें. यहां MSA को डिसेबल कर दें. इसके अलावा आप GetApps को भी डिसेबल कर दें.
पासवर्ड और सिक्योरिटी ऑप्शन में ही आपको प्राइवेसी ऑप्शन भी दिखेगा. यहां पर ऐड सर्विस में जाएं. यहां Personalised Ad Recommendations को बंद कर दें. इससे फोन आपको ऐड दिखाने के लिए डेटा कलेक्ट नहीं करेगी.
अब बारी-बारी से ऐड दिखाने वाले ऐप्स की सेटिंग में बदलाव करेंगे ताकि आपको ऐड नहीं दिखे. सबसे पहले सिक्योरिटी ऐप को ओपन करें. सेटिंग में जाकर Receive Recommendations को बंद कर दें. इसी तरह थीम ऐप को ओपन कर Recommendations के ऑप्शन को डिसेबल कर दें. Tools and More Apps फोल्डर पर लंबा प्रेस करें. इसके टॉगल को ऑफ कर दें.
अब डाउनलोड ऐप को ओपन करके इसकी सेटिंग में जाएं. यहां Show Recommended Content के ऑप्शन को ऑफ कर दें. इसी तरह फाइल मैनेजर ऐप को ओपन कर Recommendations को डिसेबल कर दें. म्यूजिक ऐप के सर्विस और सेटिंग में जाकर Receive Recommendations को डिसेबल कर दें.
इन सेटिंग्स में बदलाव कर आप अपने Xiaomi के स्मार्टफोन को काफी क्लीन बना सकते है. इन बदलाव की वजह से आपको अपने Xiaomi फोन में ऐड बिल्कुल भी नहीं या ना के बराबर देखने को मिलेगी.