108MP कैमरा वाले काफी स्मार्टफोन्स अब बाजार में दस्तक दे चुके हैं. शुरुआत 108MP कैमरा सेंसर्स को प्रीमियम डिवाइसेज में ही उपलब्ध कराया गया था. हालांकि, अब 108MP कैमरा वाले फोन्स बजट में भी मिलने लगे हैं. यहां आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो 108 MP कैमरा के साथ आते हैं. ये सभी स्मार्टफोन्स भारत में भी उपलब्ध हैं.
Redmi Note 10 Pro Max
Redmi Note 10 Pro Max की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP का सुपर मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 6.67-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये 5020mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.
Xiaomi Mi 10i
Xiaomi Mi 10i के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP Samsung HM2 सेंसर के साथ आता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है. ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आता है. इसकी कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है.
Xiaomi Mi 10T Pro
शाओमी का ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 108MP HMX सेंसर OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसके अलावा इसमें 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन 6.67-इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है. इसकी शुरूआती कीमत 37,999 रुपये है.
Xiaomi Mi 10
Xiaomi Mi 10 के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 4780mAh की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 44,999 रुपये से शुरू होती है.
Motorola Edge Plus
Motorola Edge Plus में 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 16MP का अल्ट्रा-वाइड, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और एक ToF सेंसर दिया गया है. ये 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और 256GB की स्टोरेज दी गई है. ये फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S20 Ultra
Samsung Galaxy S20 Ultra में 108MP का मेन वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. इसके साथ 48MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक ToF सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 40MP का कैमरा दिया गया है. इसमें Exynos 990 चिपसेट दिया गया है. ये 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसकी कीमत 97,999 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy Note 20 Ultra
सैमसंग का ये फ्लैगशिप फोन 108MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है. इसमें PDAF और OIS का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके साथ 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे रियर में दिए गए हैं. Galaxy Note 20 Ultra में 6.9-इंच की Quad HD+ डिस्प्ले और 4500mAh की बैटरी दी गई है. ये S-Pen सपोर्ट के साथ आता है. इसकी कीमत 1,02,999 रुपये से शुरू होती है.
Samsung Galaxy S21 Ultra
Samsung Galaxy S21 Ultra में 108MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 12MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल और दो 10MP के टेलीफोटो सेंसर दिए गए हैं. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 40MP का कैमरा दिया गया है. ये 5000mAh बैटरी के साथ आता है. इसकी कीमत 1,05,999 रुपये से शुरू होती है.
इन सबके अलावा आपको बता दें Realme का Realme 8 Pro भी जल्द ही भारतीय बाजार में 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ दस्तक देने वाला है.