scorecardresearch
 
Advertisement

सिर्फ Factory Reset करके Mobile Phone बेच देते हैं तो हो जाएं सावधान

सिर्फ Factory Reset करके Mobile Phone बेच देते हैं तो हो जाएं सावधान

आज के दौर में मोबाइल फोन हर क‍िसी की जरूरत बन चुका है. इसी जरूरत को भांपकर मोबाइल कंपन‍ियां रोज नए-नए मोबाइल हैंड सेट बाजार में उतारती रहती हैं. वहीं लोग भी अपने हाथों में लेटेस्ट से लेटेस्ट मोबाइल देखना चाहते हैं. लोग बाजार से नए लॉन्च हुए मोबाइल खरीदते हैं और पुराने को बेच देते हैं. लेक‍िन अक्सर देखा गया है क‍ि लोग सिर्फ factory reset करके अपना phone बेच देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. फोन बेचने से पहले Memory card को निकलना न भूलें. Memory card के साथ डिवाइस बेच रहे हैं तो यहां भी वही नियम फॉलो होगा. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement