scorecardresearch
 

Bihar Polytechnic Admit Card 2021: DCECE एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

Bihar DCECE Polytechnic Admit Card 2021: प्रतियोगी परीक्षा इस माह 25 और 26 सितंबर को आयोजित होने वाली है. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
BCECE Admit Card 2021:
BCECE Admit Card 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 25 और 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी
  • एडमिट कार्ड में 20 सितंबर तक करेक्‍शन होंगे

Bihar DCECE Polytechnic Admit Card 2021: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, BCECEB ने बिहार पॉलिटेक्निक एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस एडमिट कार्ड के माध्‍यम से उम्‍मीदवार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा, DCECE में शामिल हो सकेंगे. प्रतियोगी परीक्षा इस माह 25 और 26 सितंबर को आयोजित होने वाली है. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Bihar DCECE Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे DCECE एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

किसी उम्‍मीदवार के बिहार पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड में यदि कोई गड़बड़ी मिलती है, तो वे इसे 17 से 20 सितंबर, 2021 के बीच ठीक करवा सकते हैं. एग्‍जाम सेंटर पर किसी भी कैंडिडेट को बगैर एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. एग्‍जाम से जुड़ी कोई भी अन्‍य जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. 

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement