आज के डिजिटल जमाने में स्मार्टफोन पर ई-मेल की भरमार हो जाती है, जिसे सम्भालना बहुत मुश्किल हो जाता है. कभी जरूरी E-mail छूट जाता है तो कभी स्पैम आने लगते हैं. आज हम बताएंगे आपको 5 बेस्ट E-mail ऐप्स के बारे में जिससे आपका काम आसान हो जाएगा.
Spark: यह ऐप ios के लिए है, इसकी खासियत यह है कि इसमें Google, Exchange, Outlook, iCloud, yahoo सब का सपोर्ट है ताकि आप एक जगह पर सारे सर्विस का उपयोग कर पाएं. साथ ही इसमें किसी खास मेल के लिए अलार्म की तरह स्नूज सेट करने का ऑप्शन दिया गया है.
Easily Do: ये ऐप पहले केवल ios के लिए मौजूद था पर अब यह एंड्राइड के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है.
इस ऐप की स्पीड काफी ई-मेल्स होने के बाद भी फास्ट ही रहती है. इसमें सिंगल स्टेप से जंक मेल को अनसब्सक्राइब भी किया जा सकता है. इससे पैकेजेस और फ्लाइट्स की ट्रैकिंग भी की जा सकती है.
Inbox By Gmail: Google ने gmail के अलावा केवल Inbox को ध्यान में रखकर यह ऐप बनाया है. ये केवल Inbox के लिए ही मौजूद होने की वजह से Gmail जितना भरा-भरा नहीं लगता. इसे उपयोग करना इस वजह से काफी आसान भी होता है.
Outlook: ये माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से सबसे भरोसेमंद ऐप है. जो खासकर ऑफिशियल उपयोग के लिए बनाया गया है.
आपने आजतक इसे डेस्कटॉप में ही इस्तेमाल किया होगा पर इसे अगर अपने स्मार्टफोन में उपयोग में लाएंगे तो आपके जरूरी ऑफिशियल मेल नहीं छूटेंगे.
Gmail: यह ऐप काफी कॉमन है जो लगभग सभी के स्मार्टफोन में होता है और अभी सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला ऐप है. इसमें हर काम के लिए अलग सेक्शन बना रहता है जिससे आप का जरूरत के आधार पर हर फोल्डर को अलग-अलग रख सकते हैं.