
हाथ को आया मुंह न लगा! ये कहावत आपने सुनी या पढ़ी होगी. ऐसा ही कुछ इन दिनों 5G का इंतजार कर रहे लोगों के साथ हुआ है. 1 अक्टूबर को IMC 2022 में धूम-धाम से 5G लॉन्च किया जाता है. कंपनियों ने अपने ट्रायल भी दिखा दिए और Airtel ने तो उस दिन सर्विस शुरू भी कर दी. एक दो नहीं बल्कि 8 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च का परचम लहराया गया.
जियो ने उस दिन ऐलान नहीं किया, बल्कि दशहरे के मौके पर 5G सर्विस लॉन्च की. Jio 5G सर्विस 4 शहरों में लॉन्च हुई थी, जो अब दो अन्य शहरों में पहुंच गई है. मगर ऐसी सर्विस का आप क्या करेंगे, जो आपको मिल ही नहीं रही है.
जब 5G लॉन्च की कहानी शुरू हुई थी, तो बहुत से लोगों को लगा था उन्हें जल्द ही 5G सर्विस मिलेगी. हालांकि ये साफ था कि शुरुआत में सर्विस चुनिंदा शहरों में लाइव होगी, लेकिन यहां तो मामला और भी गंभीर है. चुनिंदा शहरों में चुनिंदा जगहों पर चुनिंदा लोगों के लिए 5G लॉन्च किया गया है.
8 से 10 शहरों में इन कंपनियों ने 5G सर्विस अनाउंस तो कर दी हैं, लेकिन मिल किसी को रही है? गिने चुने दो-चार लोगों को जो रोज एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट कर रहे हैं. इसकी वजह साफ है. क्योंकि इन सर्विसेस को पूरी तरह से लॉन्च नहीं किया है.
इनका विस्तार फेज मैनर में हो रहा है यानी धीरे-धीरे एक-एक एरिया को 5G इनेबल किया जाएगा. तो अब सवाल ये है कि जब आपको 5G की झलक ही दिखानी थी, तो इसे लॉन्च क्यों कहा गया. बेहतर होता कंपनियां इसे 5G इंट्रोड्यूस करने का नाम देती.
5G के नाम पर हुआ ये खेल किसी स्कैम से कम नहीं है. चुनिंदा यूजर्स, चुनिंदा टावर्स के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने के काम किया जा रहा है. जहां तक असली 5G कनेक्टिविटी मिलने की बात है, तो इसके लिए अगले साल के अंत तक इंतजार करना होगा.
जियो ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनकी 5G सर्विस अगले साल के अंत तक पूरे देश में लाइव होगी. वहीं Airtel की 5G सर्विस को पूरे देश में पहुंच ने में 2024 मार्च तक का वक्त लगेगा. ऐसे में तो कई बार Vi (वोडाफोन आइडिया) ही बेहतर लगता है, जिन्होंने 5G के नाम पर लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया है.

5G लॉन्च के साथ Jio ने वेलकम ऑफर का ऐलान किया था. ये ऑफर शायद ही किसी को मिला है. कंपनी ने कहा था कि ये एक इनवाइट बेस्ड प्लान है, लेकिन शायद ही किसी यूजर को ये ऑफर मिला है. हमने इसे लेकर अपने पेज पर एक पोल भी किया था, जिसमें लगभग 98 परसेंट लोगों का कहना है कि उन्हें ये ऑफर नहीं मिला है.