लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में 5G सर्विस मिलने लगी है. लेकिन, ये सर्विस अभी सेलेक्टेड शहरों में ही दी जा रही है. इसका फायदा उठाने के लिए आपको अलग से किसी 5G सिम की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा आपको कोई प्लान भी नहीं चाहिए होगा.
अभी एयरटेल 5G सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में उपलब्ध है. जबकि Jio 5G की सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई या नाथद्वारा मिलने लगी है.
लेकिन, एक सेटिंग की वजह से आपको 5G सर्विस नहीं मिलेगी. इसके लिए आपको फोन की 5G सेटिंग ऑन करनी होती है. ज्यादातर डिवाइस में डिफॉल्ट 5G ऑन नहीं रहता है. इसके लिए आपको खुद से ये सेटिंग ऑन करनी होगी. यहां पर आपको उसका पूरा तरीका बता रहे हैं.
ON करें ये सेटिंग
ज्यादातर स्मार्टफोन की सेटिंग एक जैसी रहती है. इस वजह से सभी फोन्स में इस तरह के ऑप्शन्स मिल जाएंगे. हालांकि, ऑप्शन आगे-पीछे हो सकता है. आपको सबसे पहले अपने 5G स्मार्टफोन की सेटिंग ओपन करनी होगी.
फोन सेटिंग ओपन होने जाने के बाद आपको Network & Internet या Wi-Fi & networks सेटिंग में जाना होगा. फिर SIM & Network या Connection & Sharing पर क्लिक करें. अब आपको Network मोड या Preferred network type से 5G/LTE/3G/2G या 5G का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
अगर आप एलिजिबल एरिया में रहते हैं और बाकी क्राइटेरिया पूरा करते हैं तो 5G नेटवर्क आपके फोन में आने लगेगा. हालांकि, कई ब्रांड्स ने इसके लिए जरूरी OTA अपडेट जारी नहीं किया है. इस अपडेट का बाद ही आप Airtel 5G या Jio 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन के अपडेट को चेक कर नया अपडेट जरूर इंस्टॉल कर लें.