Call Recording वाले थर्ड पार्टी Apps को Google ने कुछ समय पहले बंद कर दिया था. इस वजह से आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से Android Phone में Call Recording नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन में दिए गए इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का यूज करना होगा.
लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला हमारी कॉल रिकॉर्ड कर रहा होता है और हमें पता भी नहीं चलता है. हालांकि, इसका पता लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. ये काफी आसान भी है.
थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के बंद होने से एक सबसे बड़ा फायदा हुआ है कि आपको कॉल रिकॉर्डिंग का अनाउंसमेंट सुनाई देता है. यानी अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है तो आपको इसके बारे में अलर्ट दिया जाता है.
हालांकि, पुराने एंड्रॉयड फोन या फीचर फोन में ये सुविधा नहीं दी गई है. इसके लिए आपको दूसरे तरीकों को फॉलो करना होगा. कई देशों में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को अवैध बताया गया है. इस वजह से फोन कंपनियां कॉल रिकॉर्डिंग होने की स्थिति में बीप साउंड का फीचर ऐड कर देती हैं.
इसलिए कॉल के दौरान आपको बीप साउंड पर ध्यान देना होगा. अगर कॉल के दौरान बीप-बीप की आवाज आ रही है तो मतलब आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है. अगर कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक बीप की आवाज आती है तो भी ये कॉल रिकॉर्डिंग करने की निशानी है.
नए आने वाले एंड्रॉयड फोन्स को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसा की पहले ही बताया गया है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एनेबल करते ही आपको इसके बारे में अलर्ट किया जाता है. जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.