scorecardresearch
 
Advertisement

YouTube से कमाई का एक और तरीका, क्रिएटर्स को जल्द मिलेगा NFT फीचर!

YouTube से कमाई का एक और तरीका, क्रिएटर्स को जल्द मिलेगा NFT फीचर!

YouTube पर जल्द ही NFT फीचर आ सकता है. YouTube CEO Susan Wojcicki ने इसका हिंट अपने एक लेटर में दिया है. उन्होंने यह लेटर YouTube Shorts के 5 ट्रिलियन व्यूज पूरा होने पर लिखा है. Wojcicki ने कहा, 'पहले से कहीं ज्यादा लोग अब YouTube पर कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं. हमें प्लेटफॉर्म पर YouTube Shorts समेत हर जगह यह स्पीड दिख रही है.' साथ ही Wojcicki ने अपने लेटर में YouTube Shorts Fund की बात की है. कंपनी ने साल 2021-22 के लिए 10 करोड़ डॉलर का फंड जारी किया है. अपने लेटर में सीईओ ने बताया है कि 40 परसेंट से ज्यादा क्रिएटर्स जिन्हें इस फंड से पैसे मिल रहे हैं, वह YouTube Partner Program का हिस्सा नहीं है.

Advertisement
Advertisement