अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. अगर वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए आपको पैसे देने पड़े तो? फिलहाल घबराने की बात नहीं है, क्योंकि अभी WhatsApp चैट बैकअप फ्री है. लेकिन आने वाले समय में अगर वॉट्सऐप चैट बैकअप के लिए पैसे लगने लगे तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए. दरअसल Android यूजर्स के WhatsApp चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर रखा जाता है. मामला इसी से जुड़ा हुआ है. WhatsApp के फीचर्स पर पैनी नजर रखने वाले ब्लॉग WABetainfo की एक रिपोर्ट में जो बातें कही गई हैं. उससे वाकई वॉट्सऐप यूजर्स को थोड़ी परेशनी होगी.