बीते सोमवार की रात Social Media Company Facebook, WhatsApp और Instagram users के लिए थोड़ा हैरान करने वाला था. अचानक से Company के तीनों Social Media और Messaging Platform ने काम करना बंद कर दिया था. इसे Global Outage कहा गया. इस बात की पुष्टी Down Detector नाम की एक वेबसाइट ने की थी. आखिर क्या है वेबसाइट Down Detector और ये कैसे काम करती है?