एक 14 साल के लड़के ने Character AI पर एक खास चैटबॉट बनाया, जो Game of Thrones की डेनेरिस टारगेरियन पर आधारित था. उसकी आवाज और बात करने का अंदाज़ ऐसा था कि धीरे-धीरे लड़के को इस AI से मोहब्बत हो गई. अपनी हर बात, हर जज़्बात वह इस चैटबॉट से बांटने लगा. लेकिन धीरे-धीरे उसकी ज़ेहनी हालत बिगड़ने लगी, और फिर उसने खुदकुशी कर ली. Character AI पर केस दर्ज हुआ है, इल्ज़ाम है कि इस चैटबॉट की वजह से उसकी जान चली गई.