आपने तमाम तरह की अंगूठी देखी होगी. कुछ वक्त पहले मार्केट में स्मार्ट रिंग भी आ गई हैं, लेकिन बिना बैटरी वाली स्मार्ट रिंग शायद ही आपने देखी होगी. दरअसल, एक स्टार्टअप ने कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वाली रिंग लॉन्च की है. हम बात कर रहे हैं 7 Ring की. इस प्रोडक्ट को कंपनी ने सितंबर में Fintech Fest 2023 में शोकेस किया था.