एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने नए रोबोट का अनावरण किया. यह ह्यूमनॉयड रोबोट घरेलू कार्यों में सक्षम है. हालांकि, सवाल उठता है कि भविष्य में ये रोबोट इंसानों का काम संभालेंगे या नहीं? टेस्ला का यह नवीनतम प्रयास दर्शाता है कि रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी में क्रांति आ रही है, जो भविष्य में हमारी जीवनशैली को बदल सकती है.