आपने शायद 5, 10 या 20 हजार mAh के पावर बैंक का इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आपने कभी 270 लाख mAh के पावर बैंक के बारे में सुना है. नहीं ना? दरअसल एक चीनी व्यक्ति ने पावर बैंक को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. इस शख्स ने 270 लाख mAh का पावर बैंक तैयार किया है. चीनी इन्फ्लुएंसर, Handy Geng ने एक वीडियो YouTube और चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने 270 लाख mAh का पोर्टेबल पावर बैंक तैयार करने की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इतने ज्यादा पॉवरफुल पावरबैंक को बनाने के पीछे की कहानी क्या है.