scorecardresearch
 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के फीचर्स हुए लीक, 64MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

OnePlus जल्द ही एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम OnePlus Nord CE 2 Lite 5G होगा. इसमें 64MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.

Advertisement
X
OnePlus Nord CE
OnePlus Nord CE
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord CE 2 Lite 5G इस साल हो सकता है लॉन्च
  • स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा
  • फोन में 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग मिल सकती है

OnePlus इस साल कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. हाल में आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो साल की पहली तिमाही ब्रांड के लिए काफी बिजी रहने वाली है. कंपनी साल की शुरुआती तिमाही में ही तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. OnePlus 10 सीरीज को कंपनी पहले ही अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर चुकी है. 

वनप्लस भारत में इस महीने के अंत तक OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च कर सकता है. यह ब्रांड का मिड रेंज डिवाइस होगा, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस डिवाइस का एक अफोर्डेबल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. ब्रांड इसे OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के नाम से लॉन्च कर सकता है.

SmartPix की रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही ब्रांड के अफोर्डेबल डिवाइस का नाम OnePlus Nord CE 2 Lite हो, लेकिन यह फोन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में Nord CE 2 के काफी अलग होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में क्या होंगे फीचर

वनप्लस के इस डिवाइस में 6.59-inch की Fluid स्क्रीन मिल सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 दिया जा सकता है, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा. हैंडसेट में 6GB RAM और 8GB RAM का ऑप्शन मिलेगा. साथ ही स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है. 

Advertisement

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का होगा. इसके अलावा हैंडसेट में 2MP के दो लेंस मिलेंगे. फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी होगी, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. ये सभी स्पेसिफिकेशन्स OnePlus Nord CE 2 के फीचर्स से काफी अलग हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord CE 2 में ब्रांड 6.4-inch की AMOLED स्क्रीन दे सकता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 5G चिपसेट के साथ आएगा, जिसके साथ लगभग 12GB RAM का सपोर्ट मिलेगा. Lite वर्जन के मुकाबले इसमें बेहतर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement