scorecardresearch
 
Advertisement

धमकी भरे ई-मेल का सुराग पाने क्या तरीका अपनाती हैं जांच एजेंस‍ियां, जानें

धमकी भरे ई-मेल का सुराग पाने क्या तरीका अपनाती हैं जांच एजेंस‍ियां, जानें

दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी ईमेल के ज़रिए दी गई. हालांकि पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला. रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि स्पेशल सेल ने IP एड्रेस ट्रेस किया है और वो IP दूसरे देश की है. मुमकिन है कि कोई भारत में बैठा इंसान भी ये काम दूसरे देश की IP यूज करके कर रहा होगा. जानें ऐसा मामलों में क्या एक्शन लिया जाता है.

Advertisement
Advertisement