Elon Musk का जवाब देते हुए मार्क जकरबर्ग ने बताया है कि वह केज फाइट के लिए तैयार हैं. उन्होंने 26 अगस्त का सजेशन दिया. दरअसल, रविवार दोपहर Elon Musk ने X (पूर्व नाम Twitter) पर ट्वीट करके बताया था कि वे मार्क जकरबर्ग के साथ होने वाली फाइट को X पर लाइव करेंगे और उससे होने वाली कमाई को चैरिटी में इस्तेमाल किया जाएगा. इस पोस्ट का जवाब देते हुए जकरबर्ग ने 26 अगस्त को मेंशन किया है.
मार्क जकरबर्ग ने मस्क के पोस्ट का जवाब Threads पर दिया है, जो Meta का ऐप है. इस पोस्ट में जकरबर्ग ने मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट्स लगाया और कहा, मैं आज तैयार हूं, जब उन्होंने पहली बार चैलेंज किया था, तब 26 अगस्त का सजेशन दिया था. लेकिन अभी तक तारीख कंफर्म नहीं की है. मैं इसको लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हूं. Meta CEO ने यह भी बताया कि उन्हें स्पोर्ट्स पसंद है और वह कॉम्प्टीशन के लिए तैयार रहेंगे, चाहे रिजल्ट चाहे जो भी हो.
बताते चलें कि Elon Musk और मार्क जकरबर्ग के बीच एक केज फाइट होगी. इसको लेकर मस्क और जकरबर्ग दोनों तैयार हैं. फाइट से पहले दोनों की काफी जुबानी जंग हो रही है, जो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसने-सामने नजर आते हैं.
Elon Musk ने पोस्ट करते हुए बताया कि अगर फाइट छोटी होती है, तो संभावना है कि मैं जीतूंगा. अगर लंबी होती है तो सहनशीलता की जीत होगी. यह पोस्ट उन्होंने 6 अगस्त रात को किया.
ये भी पढ़ेंः Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच 'फाइट' कंफर्म, यहां देख सकेंगे लाइव
केज फाइट की कहानी की शुरुआत P92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने हाल ही में Threads नाम के ऐप्स के रूप में लॉन्च किया. मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी.इस पर एक यूजर्स ने रिप्लाई किया और कहा था कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiu Jitsu आता है, जो एक फाइट करने का फॉर्मेट है.
ये भी पढ़ेंः प्रोफाइल और ट्वीट से गायब हो जाएगा Blue Tick, Elon Musk ने दिया नया फीचर
इसके जवाब में मस्क ने लिखा था कि वे केज फाइट के लिए तैयार हैं, अगर वे भी हो तो? इसके जवाब में जकरबर्ग ने उनके Tweet का स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे लोकेशन दीजिए, इसके बाद Las Vegas Octagon का सजेशन सामने आया.
Cage Fight दो फाइटर के बीच होने वाला मुकाबला है. इसमें फाइटर केज के अंदर अलग-अलग टेकनिक का उपयोग करते हैं. इसमें मार्शल आर्ट्स आदि भी शामिल है. इस फाइट के लिए तार का एक जाल बना जाता है जिसके अंदर एक रिंग होती है.