scorecardresearch
 

Xiaomi Smart Band 7 Pro लॉन्च, GPS समेत मिलते हैं कई फीचर्स, इतनी है कीमत

Xiaomi Smart Band 7 Pro Launch: शाओमी ने नया बैंड लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें इन-बिल्ट GPS दिया गया है. यानी आपको इस बैंड के साथ हर जगह नेविगेशन के लिए फोन की जरूरत नहीं होगी. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Xiaomi Smart Band 7 Pro में मिलता है इन-बिल्ट GPS
Xiaomi Smart Band 7 Pro में मिलता है इन-बिल्ट GPS

Xiaomi 12T सीरीज के साथ ही ब्रांड ने कुछ AIoT प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में Xiaomi Smart Band 7 Pro भी शामिल है. कंपनी Xiaomi Smart Band 7 Pro को पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर चुकी है और अब इसकी एंट्री ग्लोबल मार्केट में हो रही है. 

शाओमी के स्मार्ट बैंड में AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है. कंपनी ने पहली बार ये फीचर अपने किसी बैंड में दिया है. साथ ही इसमें बिल्ट-इन GPS भी मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Xiaomi Smart Band 7 Pro की कीमत 

शाओमी के इस बैंड की कीमत 99 यूरो (लगभग 8 हजार रुपये) है. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में लॉन्च किया है. हालांकि आपको कई रंग के स्ट्रैप का विकल्प भी मिलेगा.

आप इसमें ऑरेंज, ग्रीन, ग्रे और दूसरे कलर के स्ट्रैप खरीद सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस बैंड को भारत में भी लॉन्च कर सकती है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 

क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स? 

Xiaomi Smart Band 7 Pro में 1.64-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 280 x 456 पिक्सल रेज्योलूशन और 326PPI डेंसिटी की है. इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप स्क्रीन को टच किए बिना भी टाइम देख सकते हैं. इसमें मेटल का फ्रेम दिया गया है. 

Advertisement

Smart Band 7 Pro में इन-बिल्ट GPS दिया गया है. इसकी मदद से आपको नेविगेशन के लिए हर वक्त फोन की जरूरत नहीं होगी. बैंड में GPS, GLONASS, Galileo, Beidou और QZSS का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा शाओमी के बैंड में आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. साथ में 10 रनिंग ट्रेनिंग कोर्स शामिल हैं. 

शाओमी स्मार्ट बैंड 7 प्रो में क्विक रिलीज स्ट्रैप दिया गया है. इसके अलावा बिल्ट-इन Alexa, 5ATM वाटर रेजिस्टेंस, हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो डिवाइस को सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement