scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, बस इतनी है कीमत

Xiaomi Redmi 15C 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Xiaomi Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च. (Photo:mi.com/ Xiaomi)
Xiaomi Redmi 15C 5G भारत में लॉन्च. (Photo:mi.com/ Xiaomi)

Xiaomi ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम REDMI 15C 5G है. यह कंपनी का अफोर्डेबल 5G हैंडसेट है, जिसमें 6000mAh की बैटरी, 6.9 Inch का डिस्प्ले और  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का यूज किया है. इसमें  8GB रैम के साथ  8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है. 

REDMI 15C 5G की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है. इस कीमत में 4GB + 128GB मॉडल मिलता है. वहीं,  6GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है. टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 15499 रुपये है, जिसमें 8GB + 128GB मॉडल आता है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्जिं में 2 दिन से ज्यादा चलेगी. 

इस हैंडसेट को Amazon.in, Xiaomi के ऑफिशियल पोर्टल और Xiaomi रिटेल से 11 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा. REDMI 15C 5G को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो डस्क पर्पल, मूनलाइन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक के साथ आता है. कंपनी ने इसके साथ 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है.

REDMI 15C 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

REDMI 15C 5G में 6.9-inch का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. यह हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 660 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ़ोन बंद होने के बाद भी चालू! कैसे चलता है फर्जी स्मार्टफोन शटडाउन स्कैम?

REDMI 15C 5G चिपसेट 

REDMI 15C 5G में Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU मिलता है.  यूजर्स की जरूरत के लिए रैम के तीन ऑप्शन दिए गए हैं, जो 4GB / 6GB / 8GB LPDDR4X RAM के हैं. 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. 

REDMI 15C 5G का कैमरा सेटअप 

REDMI 15C 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 aperture के साथ आता है. इसमें सेकेंडरी कैमरा भी है. 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: iQOO 15 Review: सिर्फ गेमिंग नहीं, ओवरऑल टॉप परफॉर्मर बन सकता है ये स्मार्टफोन

REDMI 15C 5G  की बैटरी 

REDMI 15C 5G  में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्जिंग में 2.2 दिन तक चलेगी. यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस है. वहीं, REDMI 14C 5G में 5160mAh के साथ 18W का फास्ट चार्जिंग दिया गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement