scorecardresearch
 

WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर, एक फोन में चलेंगे दो नंबर, देखें नए अपडेट की लिस्ट

WhatsApp upcoming features: WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर्स शामिल होने जा रहे हैं, जिनमें से 5 के बारे में हम बताने जा रहे हैं. जल्द ही 2 या उससे ज्यादा अकाउंट को एक ही स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा अल्टरनेटिव प्रोफाइल जैसे ऑप्शन देखे को मिलेंगे. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp में आ रहे हैं 5 धांसू फीचर.
WhatsApp में आ रहे हैं 5 धांसू फीचर.

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इसके दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स हैं. आज हम आपको इसके 5 खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही दस्तक देने वाले हैं. इसमें ईमेल वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बाद यूजर्स को फोन नंबर पर आने वाले OTP की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा सर्च में कैलेंडर का ऑप्शन और इसके अलावा मल्टी अकाउंट लॉगइन का फीचर होगा. आइए पांचों फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo द्वारा इन फीचर्स की जानकारी पहले ही शेयर की जा चुकी है. इतना ही नहीं, ये अपकमिंग फीचर्स कैसे काम करेंगे उसके बारे में भी बताया है. आइए इन फीचर्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं.

ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर चल रहा है '50 रुपये' वाला स्कैम, बैंक अकाउंट हो जाएगा मिनटों में साफ

एक फोन में चलेंगे दो WhatsApp 

अगर आपके स्मार्टफोन में डुअल सिम हैं और दोनों ही सिम पर वॉट्सऐप चलाना है तो पहले क्लोन ऐप का इस्तेमाल करके ऐसा करते थे. अब कंपनी एक नया फीचर ला रही है, जिसके बाद एक ही ऐप में दो वॉटसऐप नंबर के अकाउंट  इस्तेमाल किए जा सकेंगे. इसकी जानकारी मेटा ने अपने ब्लॉगपोस्ट में दे चुका है. 

आ रहा है Email Verification

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसका नाम ईमेल वेरिफिकेशन है. इस फीचर को वॉट्सऐप के अकाउंट सेटिंग्स के अंदर ईमेल एड्रेस के रूप में देखा जा सकेगा. हालांकि ये स्टेबल वर्जन में कब तक जारी होगा उसके बारे में अभी से कहना काफी मुश्किल है.

Advertisement

लंबी स्क्रोलिंग से मिलेगा छुटकारा 

WhatsApp प्लेटफॉर्म में जल्द ही एक नया फीचर दस्तक देने जा रहा है. यह फीचर यूजर्स को सर्च में कैलेंडर के रूप में दिखेगा. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपनी पुरानी फाइल्स को सर्च कर सकेंगे. इसमें वह चुनिंदा तारीखों को सिलेक्ट कर पाएंगे और फिर उन्हें सर्च कर सकेंगे. बीटा वर्जन V2.2348.50 में इस फीचर को स्पॉट किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp का बड़ा कदम, एक महीने में बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, जानिए डिटेल्स

मिलेगा अल्टरनेटिव प्रोफाइल का ऑप्शन 

WhatsApp में जल्द ही प्राइवेसी के मद्देनजर एक नया फीचर दस्तक देने वाला है. इस फीचर का नाम Alternate Profile Privacy Feature है. ऐसे में जिन लोगों के पास आपका नंबर सेव नहीं है, उनके साथ अल्टरनेटिव प्रोफाइल शेयर कर सकेंगे. अल्टरनेटिव प्रोफाइल में नाम, फोटो और अन्य डिटेल्स को चेंज किया जा सकता है. 

ओरिजनल क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो और वीडियो 

WhatsApp  एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स से अपने वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट को ओरिजनल क्वालिटी में सेंड कर सकेंगे. इसकी जानकारी भी WAbetainfo ने शेयर की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement