scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

भारत में 40,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
भारतीय बाजार में एफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कंपनियां आजकल 40 हजार रुपये के रेंज में भी बढ़िया स्मार्टफोन्स उपलब्ध करा रही हैं. इस रेंज में भी अब फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन्स आने लगे हैं. इनमें अच्छा प्रोसेसर, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स मिलने लगे हैं. ऐसे में आप अगर बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते है और एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Netflix लॉन्च कर सकता है 'N-Plus' सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानें इसके बारे में
Netflix एक प्रीमियम 'N-Plus' सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च कर सकता है. इस सर्विस के जरिए पॉडकास्ट, कस्टम टीवी शोज प्ले लिस्ट और बिहाइंड द सीन कंटेंट्स का एक्सेस ऑफर किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ यूजर्स को सर्वे भेजा था. इसमें उन्हें बताया कि कंपनी क्यों इस आइडिया को एक्सप्लोर कर रही है और यूजर्स से उनका इंटरेस्ट भी जानना चाहा.  

Advertisement

Google ने कहा फ्यूचर में बिना पासवर्ड के लॉगइन होगा अकाउंट, आ रहा है ये नया फीचर
टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर के तौर पर काम करता है. जीमेल यानी गूगल अकाउंट में भी टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन फीचर दिया गया है, जिसे सेटिंग्स में जा कर एनेबल करना होता है. लेकिन अब इसमें एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

Google Chrome नोटिफिकेशन्स को फोन पर ऐसे करें ब्लॉक, जानें तरीका
Google Chrome लीडिंग ब्राउजर्स में से एक है. दुनियाभर में मोबाइल और PCs में इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है. क्रोम ब्राउजर में एक्सटेंशन्स और फास्ट ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, एक चीज जो ज्यादातर यूजर्स को रास नहीं आती वो है ऐप के मोबाइल वर्जन में मिलने वाले नोटिफिकेशन्स. अगर आपको भी इससे परेशानी होती है तो हम आपको इसे रोकने का तरीका बताने जा रहे हैं.

PUBG Mobile: Minor प्लेयर्स को लेनी होगी मम्मी-पापा की परमिशन
PUBG Mobile को भारत में बतौर Battlegrounds Mobile India फिर से पेश किया गया है. हालांकि, इस नए गेम के की लॉन्च डेट नहीं बताई गई है. हालांकि, गेम के डेवलपर Krafton ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए प्राइवेसी पॉलिसी का खुलासा कर दिया है. प्राइवेसी पॉलिसी में 18 साल के अंदर के प्लेयर्स के लिए रेस्ट्रिक्शन बताए गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement