चीनी कंपनी TCL ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च किया है. TCL P725 4K HDR LED TV को भारत में अफोर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया गया है. TCL ने दावा किया है कि ये देश का पहला स्मार्ट टीवी है जो Android TV 11 पर चलता है.
इस टीवी सीरीज को चार साइज में लॉन्च किया गया है. इसमें 43-इंच, 50-इंच, 56-इंच और 65-इंच के साइज शामिल है. 43-इंच के टीवी वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपये रखी गई है.
इस सीरीज के सभी टेलीविजन 4K HDR LED TV है. ये ये सभी डॉल्बी विजन HDR और डॉल्बी Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आते है. कंपनी ने Ocarina Smart AC सीरीज को भी भारत में लॉन्च किया है.
TCL Ocarina Smart AC सीरीज की कीमत और उपलब्धता
Ocarina Smart AC सीरीज को TCL India के ऑनलाइन स्टोर से सेल किया जाएगा है. ये 1-ton, 1.5-ton और 2-ton के वेरिएंट्स में आता है. इसे 20 मार्च से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. अभी कंपनी की साइट पर सिर्फ 1-ton वेरिएंट को ही लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत 33,990 रुपये से शुरू होती है.
TCL Ocarina Smart AC सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
TCL Ocarina Smart AC सीरीज को भारत में भी लॉन्च किया गया है. इसमें रिमोट कंट्रोल के लिए स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इसे TCL Home ऐप से रिमोट से कनेक्ट किया जा सकता है. Smart AC को वॉयस असिस्टेंट से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और ऐमेजॉन ऐलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है. हवा में से बैक्टीरिया खत्म करने के लिए UVC sterilisation और ब्रीज मोड भी इसमें दिया गया है.
TCL P725 4K HDR LED TV सीरीज की कीमत और उपलब्धता
TCL P725 सीरीज को चार साइज में लॉन्च किया गया है. इसके 43-इंच के वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपये है. वहीं 50-इंच की 56,990 रुपये और 55-इंच के टीवी की कीमत 62,990 रुपये है. सबसे बड़े साइज 65-इंच के टीवी की कीमत 89,990 रुपये है. अभी सभी वेरिएंट को सेल नहीं किया जाएगा. अभी सिर्फ 65-इंच के टीवी को ऐमेजॉन इंडिया से सेल किया जाएगा.
TCL P725 4K HDR LED TV सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने दावा किया है कि ये भारत का पहला स्मार्ट टीवी सीरीज है जो Android TV 11 पर चलता है. ये टीवी सीरीज स्टॉक एंड्रॉयड टीवी और कंपनी के कस्टम लॉन्चर 3.0 पर काम करता है. इस Android TV पर 7,000 से अधिक ऐप्स और गेम्स प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें नेटफ्लिक्स और डिज्नी हॉटस्टार भी शामिल है. इसमें बिल्ट इन क्रॉमकास्ट भी दिया गया है.
TCL P725 में डॉल्बी विजन स्टैंडर्ड का HDR सपोर्ट दिया गया है. इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का भी सपोर्ट दिया गया है. स्मूथ मोशन के लिए MEMC (Motion Estimation and Motion Compensation) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसके अलावा वीडियो कॉल के लिए कैमरा और गूगल असिस्टेंट के लिए हैंड्स-फ्री ऐक्सेस दिया गया है.