Fitbit से शायद अभी तक आपने अपनी हेल्थ फिटनेस को ही ट्रैक किया होगा. Fitbit की मदद से आप अपने एक्सरसाइज, कैलोरीज बर्न, हार्ट रेट, स्लीप क्वालिटी को मॉनिटर कर सकते हैं. लेकिन, एक महिला को Fitbit की वजह से धोखा दे रहे पार्टनर के बारे में पता चल गया.
कहानी फिल्मी जरूर है लेकिन सच है. एक महिला को धोखा दे रहे अपने पार्टनर को Fitbit की वजह से पकड़ने में मदद मिली, जिसके बाद उसने अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लिया.
टिकटॉक का एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में डेटिंग गुरू Nadia Essex अपने यूजर के सवाल का जवाब दे रही है. एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्हें कब पता चला कि उनका ब्रेकअप हो गया है, जिस पर नाडिया ने वो किस्सा सुनाया, जिसमें Fitbit की वजह से वो अपने धोखा देने वाले पार्टनर को पकड़ पाई.
नाडिया ने बताया कि एक बार उनका बॉयफ्रेंड काफी रात को घर आया था. वो सुबह उठी तो उसने अपने बॉयफ्रेंड के लिए ब्रेकफास्ट तैयार करने का सोचा. वो ब्रेकफास्ट तैयार करने जा ही रही थी कि उसके फिटबिट पर एक नोटिफिकेशन आया.
उसने अपने और बॉयफ्रेंड के फिटबिट को सिंक कर रखा था. इसकी वजह से वो उसके एक्टिविटी को देख सकती थी. उसको जो नोटिफिकेशन आया उसमें बताया गया कि उसके बॉयफ्रेंड ने 2 से 3 बजे सुबह में 500 से ज्यादा कैलोरी बर्न किया है. इस गोल को अचीव करने के लिए उसको बधाई दी गई थी. इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया.