scorecardresearch
 

स्मार्टफोन पर लगी गोली और बच गई यूक्रेनी सैनिक की जान! वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: स्मार्टफोन ब्लास्ट होने की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो में फोन की वजह से जान बची है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक सैनिक की जान फोन की वजह से बची है. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला.

Advertisement
X
Smartphone (तस्वीर- यूट्यूब)
Smartphone (तस्वीर- यूट्यूब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
  • फोन की वजह से बची यूक्रेन के सैनिक की जान
  • स्मार्टफोन में फंस गई बुलेट

कुछ साल पहले तक बाजार में नोकिया के फोन का दबदबा था और इसके फोन को 'लोहा लाट' माना जाता था. वक्त से साथ इन फीचर फोन्स की जगह स्मार्टफोन ने ले ली, लेकिन हैंडसेट की मजबूती लगभग खत्म हो गई. हाल फिलहाल में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जो स्मार्टफोन ब्लास्ट के हैं.

ऐसे वक्त में जब स्मार्टफोन आए दिन ब्लास्ट हो रहे हों. अगर किसी फोन की वजह से जान बच जाए, तो क्या ही कहने हैं. ऐसा एक मामला जंग के मैदान से सामने आया है, जहां फोन की वजह से एक सैनिक की जान बच गई है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसे यूक्रेन युद्ध का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें वीडियो में नजर आ रहा सैनिक यूक्रेन का है, जो अपने साथी को फोन दिखा रहा है जिसकी वजह से उसकी जान बची है.

क्या है वीडियो में?

45 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है सैनिक अपने साथी से बात करते हुए फोन दिखा रहा है, जिसमें गोली लगी हुई है. 

Advertisement

स्मार्टफोन में 7.62mm की बुलेट फंसी हुई है, जो उस जवान की जान ले सकती थी. इस वीडियो में यूक्रेनी सैनिक कह रहा है कि स्मार्टफोन में मेरी जान बचाई है.

वीडियो में गोलियों की आवाज साफ-साफ सुनाई पड़ रही है, जिससे पता चलता है कि वीडियो जंग के मौदान का ही है. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि यह स्मार्टफोन किस ब्रांड का है. 

पहले भी हुआ है ऐसा

यह कोई पहला मौका नहीं जब स्मार्टफोन ने किसी शख्स की जान बचाई है. इससे पहले नोकियो, ब्लैकबेरी, सैमसंग, एचटीसी और ऐपल आईफोन तक के लोगों की गोली से जान बचाई है. साल 2016 में अफगानिस्तान में एक शख्स ने दावा किया था कि Nokia 301 की वजह से उसकी जान बची है.

वहीं साल 2012 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब नोकिया के फोन की वजह से सीरिया में एक शख्स की जान बची थी. हाल में हेडफोन की वजह से भी एक युवक को गोली लगने की बची थी. 

Advertisement
Advertisement